धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के कुत्तों के शौकीनों को जोर का झटका ,धीरे से लगा है.अब वे अपने डॉगी, टॉमी को लेकर गोल्फ ग्राउंड के रबर जॉगिंग ट्रैक पर नहीं जा सकते हैं.दो दिन पहले तक कुत्ते के शौकीन लोग खुद तो जॉगिंग ट्रैक पर जाते ही थे ,साथ में कुत्तों को भी ले जाते थे. पिछले 10 दिनों से किच किच के बाद गुरुवार को केयरटेकर ने गोल्फ ग्राउंड का मेन गेट बंद कर दिया, बगल में बोर्ड लग गया कि कुत्तों के साथ जाने पर रोक है. इसके बाद थोड़ा विवाद बढ़ा.जो लोग कुत्ता लेकर नहीं जाते थे .वह बिफर पड़े. उनका कहना था कि हम तो बिना कुत्ता के ही आते हैं तो मेरे लिए पाबंदी क्यों ? कुछ घंटों  के बाद मेन गेट तो खोल दिया गया लेकिन अब यह नियम लागू  है कि कुत्तों का प्रवेश वर्जित रहेगा.दरअसल होता यह था कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस जोगिंग ट्रैक पर कुत्ते मालिक के साथ घूमते फिरते थे. साफ जगह देख कुत्ते मल मूत्र कर गंदगी फैला रहे थे. लोगों को यह भी डर था कि कुत्ते कहीं काट न ले, लेकिन डॉगी और टॉमी के साथ मॉर्निंग वॉक करने मैडम और साहबों  का शौक पाले लोगों पर इसका कहीं कोई असर नहीं होता .धनबाद में महंगे महंगे कुत्ते रखने के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह कुत्ते घरों में मालिकों से भी ज्यादा आरामदायक जिंदगी जीते हैं.उन कुत्तों को अपने स्टेटस सिंबल से जोड़कर लोग देखने लगे हैं.अभी धनबाद में के गोल्फ मैदान को नगर निगम ने मॉर्निंग वॉकरो के लिए काफी सुविधाजनक बना दिया है. 9 करोड़ की योजना से  काम चल रहा है. काम  अभी आधा अधूरा ही है, हालांकि अब कुत्तों के जाने पर पूरी तरह से रोक लग गई है और निगम ने भी टहलने समय सुबह 6 से 9और शाम में 4 बजे रात 9 बजे निर्धारित कर दिया है.अब दिन भर लोग मैदान में मटरगश्ती नहीं कर पाएंगे.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद