रांची(RANCHI): झारखंड के 6 मजदूरों का तमिलनाडु में अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद अब घर वालों को वीडियो कॉल कर पैसे की डिमांड की जा रही है. सभी मजदूर जामताड़ा के रहने वाले है. मजदूरों के अपहरण के मामले में मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्य सचिव और DGP को जानकारी दे कर मजदूरों को मुक्त कराने को लेकर पहल की है.
बता दें कि जामताड़ा (नारायणपुर प्रखंड) के 6 बच्चों का तमिलनाडु में अपहरण हुआ है. अपहर्ता लगातार फिरौती की मांग कर रहे हैं. डरे-सहमे परिजनों ने ₹30,000 ट्रांसफर भी कर दिए हैं. अपहरणकर्ता मजदूरों को मारने की बात बोल रहे है. इसकी जानकारी मिलते ही घर वालों में डर का माहौल है.मजदूरो में इरफान अंसारी,जहीर अंसारी,अरबाज अंसारी,किस्मत अंसारी,इरशाद अंसारी,उलफ़त अंसारी शामिल है. बीते कुछ दिन से सभी तमिलनाडु में रह कर काम कर रहे थे.
इस मामले में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हे मिली है. बच्चों को सकुशल वापस लाने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्य सचिव से लेकर DGP कओ भी जानकारी दी गई है. झारखंड के DGP ने वहां के पुलिस महानिदेशक से बात किया है. साथ ही मुख्य सचिव ने CMO समेत अन्य अधिकारियों से फोन पर बात कर बच्चों को बचाने के दिशा में काम करने की बात कही है.
इस मामले में मंत्री के सहायक अज़हरुद्दीन ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली की नारायणपुर के 6 बच्चों का अपहरण हुआ है. सभी के घर वालों को वीडियो कॉल कर धमकाया जा रहा है. जिसमें अपराधी गर्दन पर चाकू रख कर धमकी दे रहे है. 2.5 लाख रुपये की डिमांड की गई है. डर से मजदूर के परिजनों ने 30 हजार रुपया भेज दिया है. इस मामले में उन्होंने मंत्री को जानकारी दी. जिसके बाद अब सरकार सभी को बचाने की पहल कर रही है.
Recent Comments