रांची(RANCHI): रांची में रेस्टुरेंट संचालक की गोली मार कर हत्या. कर दी गई. खाना परोसने के दौरान देरी होने पर पहले नोकझोंक हुई फिर बात बढ़ी और रेस्टुरेंट संचालक को सीधे गोली मार दी गयी.मामला कांके थाना क्षेत्र के चौपाटी रेस्टुरेंट का है.पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि देर रात खाना को लेकर एक युवक के साथ  विवाद शुरू हुआ.देखते ही देखते बात बढ़ गयी और युवक ने कमर से पिस्टल निकाल कर सीधे विजय नामक रेस्टुरेंट संचालक पर गोली चला दी और फिर वहां से निकल गया.आनन फानन में विजय को रिम्स ले जाया गया.जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है.सभी बिंदुओं पर तहकीकात शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि आरोपी युवक हमेशा रेस्टुरेंट आता जाता रहता था.पुलिस ने दावा किया है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.