रांची (झारखंड): रांची-टाटा नेशनल हाईवे (NH-33) पर रविवार शाम लगभग 5:40 बजे एक दुखद सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो का ड्राइवर मौके पर ही जान गंवा बैठा। हादसा बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह क्रॉसिंग के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन तेज गति से चल रहा था और सड़क पार कर रहे टोंटो ड्राइवर को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोग एंबुलेंस की देरी और प्रशासन की लापरवाही से गुस्साए और रांची-टाटा रोड (NH-33) को जाम कर दिया।
रांची(RANCHI):रांची-टाटा नेशनल हाईवे-33 में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे टोटों को अपन्ने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद गुस्से में ग्रामीणों ने NH जाम कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण समय पर 108 एम्बुलेंस नहीं पहुँचने का आरोप लगाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम के लगभग 5 बजकर 40 मिनट में बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंडीह के समीप क्रासिंग में बुंडू मांझीटोली निवासी टोंटो ड्राईवर सुबल दास अपनी वाहन पारकर बुंडू की ओर आने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान रांची की और से आ रही एक तेज रफ्तार व्हाइट कलर की बोलेरो वाहन ने टोंटो को जोरदार ठोकर मारी और टाटा की ओर भाग निकला. टक्कर इतनी जोरदार थी की ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीण मौके पर जमा हुए 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की. लेकिन कॉल सेंटर से कोई जवाब नहीं मिला. घायल सुबल घटनास्थल पर चालीस मिनट तक तड़पता रहा. आखिर में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रांची टाटा रोड़ जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था की अगर एंबुलेंस समय पर पहुंचती तो सुबल दास की जान बच सकती थी.
घटना की सूचना पर बुंडू पुलिस और बुंडू सीओ मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और रोड़ जाम को क्लियर कराया गया. प्रशासन के द्वारा मौके पर परीजनों को सहायता के रूप दस हजार रुपए आर्थिक सहायता दी गई और आगे हिट एंड रन मामले के तहत सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया गया.
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments