धनबाद (DHANBAD) : बिहार के वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद ने टिकट दे दिया है. राजद ने उन्हें लालगंज से उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को उन्होंने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन भी दाखिल किया. इस सीट पर कांग्रेस ने आदित्य कुमार को प्रत्याशी बनाया है.  उन्होंने भी शुक्रवार को ही नामांकन किया.  महागठबंधन के दोनों उम्मीदवारों ने एक ही दिन लालगंज सीट से नामांकन भरा. उल्लेखनीय है कि लालगंज की सीट कांग्रेस को मिलने के बाद मुन्ना शुक्ला के घर पर मीटिंग हुई थी.  जिसमें लोगों ने मुन्ना शुक्ला की बेटी अथवा पत्नी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग की थी. 

फिलहाल लालगंज की सीट पर महागठबंधन के दो प्रत्याशी मैदान में है. मुन्ना शुक्ला 2000 में हाजीपुर जेल में बंद रहते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लालगंज विधानसभा सीट जीती थी. बाद में वह जदयू के टिकट पर तीन बार विधायक बने, फिर 2024 में राजद  के टिकट पर वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, हालांकि वह हार गए थे. मुन्ना शुक्ला फिलहाल जेल में बंद है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो