पटना (PATNA) : राजधानी पटना का गांधी मैदान मंगलवार को ऐतिहासिक पल का गवाह बना. यहां से भाजपा ने एक बड़े जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में रथों का भव्य शुभारंभ किया गया.
सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा संदेश
शुभारंभ के बाद इन रथों की रवानगी एक साथ विधानसभा क्षेत्रों की ओर हुई. इन रथों का उद्देश्य प्रदेशभर में भाजपा का संदेश घर-घर पहुंचाना है. पार्टी की योजना है कि इनके जरिये पूरे बिहार के 50 हजार स्थानों पर लघु फिल्में दिखाई जाएंगी.
पीएम मोदी के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्में
फिल्मों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानियां, गरीबी में बिताए अनुभव और संघर्ष से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंग जनता तक पहुंचाए जाएंगे. भाजपा का मानना है कि इन लघु फिल्मों से लोग मोदी के सादगीपूर्ण और संघर्षशील व्यक्तित्व से और गहराई से जुड़ सकेंगे.
सेवा पखवाड़ा भी मनाया जाएगा
इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ भी मनाया जाएगा. इस दौरान प्रदेशभर में सेवा और जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियां आयोजित होंगी.
चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है अभियान
राजनीतिक हलकों में इसे भाजपा का बड़ा जनसंपर्क अभियान माना जा रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि यह अभियान आगामी चुनावी माहौल में पार्टी के पक्ष में हवा बनाने और लोगों से सीधा जुड़ाव स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है.
Recent Comments