जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहा दो नागलिग लड़कियों के साथ तीन लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना साकची थाना क्षेत्र के सना कॉम्पलेक्स के कैलाश होटल में 16 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े 5 बजे की है. जहां दो 12 वर्षीय  बच्चियों के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.दोनों पीड़िताएं पड़ोस की ही रहने वाली है और एक परिचित के बहकावे में आकर होटल पहुंची, जहां उनके साथ यह अमानवीय कृत्य हुआ.

मामले में चार आरोपी गिरफ़्तार

 घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी कर सभी चारों आरोपियों को पकड़ लिया इस मामले मे एक होटल का मालिक भी है. आरोपियों की पहचान सोनारी थाना क्षेत्र के बिहार ग्रिन निवासी कैलाश मिश्रा, चतरा ईटखोरी के करण कुमार राणा, कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-4 के रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश और सोनारी सीपी क्लब के पास रहने वाले तरुण शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है.पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया है और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज

 अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों या सहयोगियों की भूमिका की भी पड़ताल जारी है. वही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए कहा कि पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करवाई की गई है, आज सुबह होटल मे छापेमारी कर सभी आरोपियों के साथ होटल मालिक को जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा