गिरिडीह(GIRIDIH):- गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरलाडीह गांव के पास में डुमरी गिरिडीह मुख्य मार्ग में सोमवार की शाम तेज रफ्तार के साथ स्टंट बाजी करना महंगा पड़ गया. दो बाइक सवार आपस में दूसरे से टकरा गए. जिससे बाइक के परचख्खे उड़ गए और दोनों युवकों की जान चली थी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति डुमरी से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इसी बीच स्टंटबाजी और तेज रफ्तार के साथ दोनों बाइक चालक अपने-अपने बाइक को चला रहे थे.
इसी बीच दोनों की जोरदार टक्कर हो गई और दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक दो टुकड़ों में बट गई. प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो दोनों बाइक चालक स्टंट बाजी करते हुए तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी बीच हरलाडीह के पास दोनों की आपसी भिड़ंत हो गई और यह दुर्घटना घटी. स्थानीय लोगों द्वारा मधुबन पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति डुमरी प्रखंड के के खेचगड़ी गांव के खालर बस्ती के आदिवासी टोला के रहने वाले थे. मृतको में एक का नाम संजय बेसरा पिता सोनाराम बेसरा तथा घायल अशोक हेमब्रम बताया जा रहा जो खेचगड़ी के खलार बस्ती रहने वाले थे वही दूसरे मृतक की पहचान हेतु पुलिस प्रयास में लगी है. इधर मधुबन थाना की पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है तथा दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस अपने कब्जे में लें ली है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक

Recent Comments