टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर का जुगसलाई क्षेत्र आज एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा जहां जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में 4 से 5 राउंड करीब फायरिंग की गई. जिससे पूरा इलाका दहल उठा.बताया जा रहा है कि आपसी दुश्मनी की वजह से यह फायरिंग हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के करीब 11:30 बजे रात को बाइक सवार दो अपराधियों ने पुरानी रंजीश की वजह से शब्बू टाल के मालिक के पुत्र समीर, सैफ और अल्तमश पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि इस घटना को राज नामक युवक और उसके साथियों ने अंजाम दिया.

पुराने विवाद में दिया गया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष का पुराना विवाद चल रहा है जिसकी वजह से अंधेरा का फायदा उठा कर अपराधी वहां से भाग निकले.वही गोली की आवाज से इलाके में हडकंप मच गया.आस-पास के लोग घरों में घुस गए तो वहीं पुलिस की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच.घाटस्थल से पुलिस ने एक खाली खोखा बरामद किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

वही पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज में हमलवारों की पहचान नहीं हो पा रही है,लेकिन उनके गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है फ़िलहाल किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.