भागलपुर (BHAGALPUR) : काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां हॉस्टल नंबर चार के गेट पर छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी है. पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस वीडियो में छात्र आयुष राज पांडेय अपनी बाइक पर बैठे दिखाई देते हैं तभी करीब दर्जनभर छात्र उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं. पहले कुछ देर कहासुनी होती है फिर अचानक एक आरोपी आयुष के चेहरे पर वार करता है. इसके बाद करीबन 10 से 12 छात्र लाठी और हॉकी स्टिक से आयुष पर ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं. हमले में आयुष बाइक समेत गिर जाता है. इसके बावजूद उसपर लगातार वार होता रहता है जो फुटेज में साफ दिखता है कि आयुष बेहोश होकर फर्श पर गिरता हैं लेकिन हमला फिर भी नहीं रुकता. एक आरोपी तो आयुष को उठाकर सीधा करता है और फिर लाठी से प्रहार करता है.
हालांकि फिलहाल गंभीर हालत में आयुष को पटना रेफर किया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उधर आयुष की मां ने जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल अब कॉलेज प्रशासन पर खड़ा हो गया है, कि कैंपस में इतनी बड़ी घटना के बाद भी आखिर प्रशासन चुप क्यों है.
इस वीडियो की पुष्टी द न्यूज पोस्ट नहीं करता.
Recent Comments