धनबाद(DHANBAD):  उपायुक्त  आदित्य रंजन के निर्देश पर दीपावली के अवसर पर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार ने जिले के धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एगारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में क्विक रिस्पोंस टीम (क्यू आरटी) का गठन किया है.  टीम में संबंधित प्रखंड व अंचल के अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी शामिल है. 

किसी भी हालात से निपटने की है तैयारी 

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 20 व 21 अक्टूबर 2025 को जिले में दीपावली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा मनायी जाएगी.  इस मौके  पर लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों पर साज-सज्जा के साथ मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करने की परम्परा है.  तथा विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा पण्डाल बनाये जाते ही  एवं मेला का आयोजन भी किया जाता है.  इसके साथ ही दीपावली के अवसर पर बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े जाते है.  इसको लेकर कुछ स्थलों पर हाई डेसिबेल (उच्च ध्वनि तीव्रता) से पटाखा फोड़ने से संबंधित विवाद अथवा कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. 

अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा गया है 
 
इस दौरान आग लगने की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.  इसके मद्देनजर सतत् निगरानी, सतर्कता के साथ-साथ अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा व्यवस्था तथा अग्निशमन दस्ता की उपलब्धता अत्यंत अल्प अवधि में हो सके, इसके लिए क्यू आरटी टीम का गठन किया है. उन्होंने बताया कि पर्व के अवसर पर सिविल सर्जन, धनबाद अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. 

अग्निशमन पदाधिकारी भी रहेंगे सजग और सचेत 

साथ ही धनबाद, झरिया तथा सिन्दरी के अग्निशमन पदाधिकारी को पर्व के अवसर पर अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन यंत्र चालू अवस्था में रखने के लिए निर्देशित किया है.  जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर अल्प अवधि में घटनास्थल पर पहुँचकर अग्नि से होने वाली संभावित दुर्घटना को रोका जा सके. इसके अलावा असामाजिक तत्वों तथा अवांछनीय तत्वों पर निगरानी रखने एवं पर्व में सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखते हुए गतिशील रहेंगे.