धनबाद(DHANBAD): धनबाद थाना क्षेत्र के रागाटॉड रेलवे कलोनी नेताजी क्लब के समीप रहने वाले एक परिवार को उपद्रवियों को मजमा लगाने शराब पीने से मना करना महंगा पड़ गया.जहा आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आचनक उपद्रवी आचनक पहुँचे और शराब पीने से मना करने वाले परिवार के सदस्यों से मारपीट गाली-गलौज करने लगा.मारपीट करते करते चार राउंड फायरिंग कर दिया.जिससे मौके पर दहशत फैल गया.फायरिंग करने के बाद सभी उपद्रवी भाग निकले.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से ली.मौके से 3 खोखा बरामद कर जब्त की.घटना से पीड़ित परिवार सहित आस पास के लोग डरे हुए है.
पढ़े पीड़ित परिवार ने पुलिस को क्या बताया
वही पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर सामने कुछ लोग मजमा लगा शराब पीते है.खाली बोतल जहां तहां फेक दिया करता है.शराब घर समीप नही पीने के लिये मना करने पर आचनक हमला कर दिया.चार राऊंड फायरिंग कर भाग निकला.पुलिस से मांग है कि वैसे लोगो पर कार्रवाई करे.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments