धनबाद(DHANBAD): त्योहारों का मौसम चल रहा है. ऐसे में शराब की अवैध फैक्ट्रियां उत्पाद विभाग के निशाने पर है, तो शराब की दुकाने चोरों के टारगेट में है. चोर अब शराब दुकानों पर अधिक चोट कर रहे है. जानकारी के अनुसार धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान से महंगी शराब की बोतले चोरी कर ली गई है. यह घटना शुक्रवार की रात को हुई बताई गई है.
सूत्रों के अनुसार निरंकारी चौक के पास स्थित शराब की दुकान में यह चोरी की गई है. चोर इतने शातिर थे कि अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी साथ लेते गए है. चोर दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर घुसे. उसके बाद गल्ले में रखे नगद रुपए और दुकान में रखी कीमती शराब की बोतलों पर अपना "हुनर" दिखाया.
शनिवार की सुबह जब दुकान का संचालक पहुंचा, तो तिजोरी टूटी हुई और शराब से भरी अलमारियां खाली पाई. उसके बाद बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो 
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments