पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो जारी कर बिहार के मतदाताओं से विशेष अपील की है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की जो हालत थी, उसे सबने देखा है. उस कठिन परिस्थिति में बिहार को संभालने और विकास की राह पर लाने का काम एनडीए सरकार ने किया है.
पहले बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था
नीतीश कुमार ने कहा पहले बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था, आज यह गर्व की बात है.हमने बिहार को बदला है, सड़कों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण तक हर क्षेत्र में काम किया है.मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील की कि वे 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट दें. उन्होंने कहा आपने हमें चार बार मौका दिया है.एक बार फिर NDA को मौका दीजिए ताकि बिहार और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार बने और विकास की गति और तेज़ हो.
मेरा पूरा बिहार ही मेरा परिवार है
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार या जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए काम किया है.“मेरा पूरा बिहार ही मेरा परिवार है. हमने हिंदू-मुसलमान, सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए समान रूप से काम किया है.मुख्यमंत्री के इस संदेश को चुनावी माहौल में NDA की एक बड़ी रणनीतिक अपील माना जा रहा है.एनडीए इसे विकास बनाम परिवारवाद की लड़ाई के रूप में पेश कर रहा है.

Recent Comments