टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल की महिलाएं घर के काम के साथ-साथ बाहर भी पुरुषों से कंधा मिलाकर चलना चाहती हैं, ताकि आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर ना हो और आत्म सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जिएं. लेकिन पुरूषों के मुकाबले महिलाओं के लिए काम करने का वातावरण सभी जगह एक जैसा नहीं होता है. कहीं कहीं बॉस महिला कर्मचारियों को काफी इज्जत और प्यार के साथ रखते हैं ताकि उन्हें काम करने के लिए एक स्वस्थ वातावरण मिल सके लेकिन कुछ कंपनी के मालिक अपने आप को अपने कर्मचारियों के जिंदगी का मालिक समझ बैठते है यहीं उनकी भूल होती है. क्योंकि हर लड़की चुपचाप हर चीज बर्दाश्त नहीं करती है. कुछ लड़कियां शेरनी भी होती है जो दहाड कर ऐसे दरिंदों को किनारे लगा देती है. आज हम इस बारे में इस लिए बात कर रहे है क्योंकि इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले चप्पल से पिटा फिर पैर पर गिराया

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक लड़की एक दुकान में घूसती है और चप्पल खोल कर एक बुजुर्ग दुकान के मालिक को पिटने लगती है और फिर वहां पर खड़े लोग दुकान के मालिक को कॉलर खींचकर दुकान से बाहर निकलते हैं और लड़की के पैर पर गिरकर उसे माफ़ी मांगने के लिए कहते है. दरिंदा के पास माफ़ी मांगने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं बचता है और वह लड़की के पैर छुकर माफ़ी मांगता है.जिसको किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पढे कहां का है ये वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलाके का है. जहां कोलसेवाड़ी इलाके के एक दुकान में एक लड़की काम करती थी जहां उसके बॉस की उसके ऊपर गलत नजर थी. वह आए दिन अश्लिल मैसेज और फोटो भेजाता था जिससे परेशान होकर लड़की ने एक दिन सबक सिखा ने की सोची और कई लोगों के साथ दुकान पर पहुंच गई.और चप्पल निकाल कर धड़ाधड़ पिटने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे है.

अश्लील मैसेज और फोटो भेज कर परेशान था

वीडियो में लड़की रोते हुए अपने बॉस को चप्पलों से पीट रही है और कह रही है कि वह उसे काफी ज्यादा परेशान कर रहा है जिससे वह तंग आ चुकी है. वही वहां खड़े लोगों ने पिटने का वीडियो बना लिया.और सोशल मीडिया एक्सपर्ट पोस्ट कर दिया.जिसको@nextminutenews7 नाम के पेज ने शेयर किया है.

वायरल वीडियो पर आक्रामक हुए लोग

वही वीडियो को देखकर लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश है लोग इस पर काफी तक कमेंट भी कर रहे हैं लोगों का कहना है कि दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरी लड़की के साथ ऐसा हो सके.ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर महिला उत्पीडन के मामले और बढ़ेंगे.