TNP DESK- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस विभाग में भर्ती निकाली है. इसके तहत 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो रही है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
अनुसूचित जनजाति : 8वीं पास
अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग : 10वीं पास
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा,फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को 250 रुपए शुल्क देना होगा.
परीक्षा शिफ्ट
एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी
पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
19,500 - 62,000 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
इसके बाद फीस का भुगतान करें
अब फॉर्म सब्मिट करें
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें
Recent Comments