हाजीपुर(HAJIPUR):वैशाली ज़िले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.बिदुपुर थाना परिसर का हाल सबसे ज्यादा खराब है, जहाँ पानी भर जाने से पूरा इलाका तालाब जैसा दिखाई दे रहा है.पुलिसकर्मी घुटने भर पानी में खड़े होकर ड्यूटी करने को मजबूर है.

थाना परिसर में डेढ़ फीट पानी

लगातार 24 घंटे से बारिश होने के कारण थाना परिसर में डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया है.सीरिस्ता कक्ष,वायरलेस रूम,थाना प्रभारी कक्ष,कैदी हाजतसभी में बारिश का पानी घुस गया है.थाने तक पहुँचने के लिए लोगों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

प्रशासनिक कार्य बाधित

बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय और अंचल कार्यालय भी जलमग्न हो गए है.कर्मचारियों को कार्यालयों में बैठकर काम करने में भारी कठिनाई हो रही है.कई आवश्यक प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो गए है.

स्थानीय लोगों की परेशानी

स्थानीय निवासी शिवचंद कुमार का कहना है कि थाने के दोनों तरफ ऊँची सड़क है और जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इस कारण पानी निकल नहीं पा रहा है और थाना परिसर पूरी तरह से डूब गया है.वहीं स्थानीय पुजारी सुमन झा ने बताया कि ब्रह्मस्थान के चारों ओर पानी फैला हुआ है. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.

जनजीवन बेहाल

लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रखंड में जलजमाव की समस्या गंभीर हो चुकी है.गाँव-गाँव में पानी भर गया है, जिससे लोगों के घरों और रास्तों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.