पाकुड़ (PAKUR):  हिरणपुर थाना क्षेत्र के थानापाड़ा मुहल्ले में रविवार को हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. तीन साल के मासूम बेटे की मां बिंजु कुमारी (26) की लाश घर के आंगन में मिली — गले पर काले निशान, शरीर पर चोटों के निशान, और परिवार की आंखों में इंसाफ की पुकार.

मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप 

मृतका के मायके पक्ष ने इसे सीधी-सीधी हत्या बताया है. छोटा बोआरीजोर (गोड्डा) निवासी माखन लाल साह, जो बिंजु के भाई हैं, ने हिरणपुर थाना में आवेदन देकर पति आकाश साह, सास सुनीता देवी, ससुर राजेन्द्र साह, ननद राधिका गुप्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भाई ने बताया कि बिंजु की शादी 6 नवंबर 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से हिरणपुर निवासी राजेन्द्र साह के छोटे बेटे आकाश कुमार साह से हुई थी. शादी के वक्त करीब आठ लाख रुपये मूल्य के उपहार ससुराल पक्ष को दिए गए थे. मगर, खुशियों का जो सपना देखा गया था, वह जल्द ही टूट गया.

आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ना देने लगा. सास, ससुर और पति आए दिन बिंजु से झगड़ा करते थे, जबकि ननद राधिका घर में कलह बढ़ाने का काम करती थी.

बीते रविवार दोपहर मायके वालों को फोन आया कि बिंजु बीमार है. परिवार जब हिरणपुर पहुंचा तो उन्होंने बिंजु को मृत पाया आंगन में, चुपचाप, बिना किसी शब्द के. परिजनों के अनुसार, गले पर पाउडर लगाया गया था ताकि निशान छिप जाएं, और इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके.

घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. बंद कमरे को खुलवाया गया, फॉरेंसिक जांच के लिए महत्वपूर्ण सैंपल रांची लैब भेजे गए. वहीं, शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम किया. सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

आरोपी पति गिरफ्तार 

इस बीच, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पति आकाश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

मामले की गहन जांच कर रही पुलिस 

थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया मामले की हर बारीकी से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल | पाकुड़