देवघर (DEOGHAR) : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के सखुआ जंगल मे इसी माह की एक तारीख को हुए गोलीबारी में कारू राउत की मौत हो गई थी. इस मामला को गंभीरता से लेते हुए एसपी सौरभ के निर्देश पर कुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए घटना का उदभेदन किया गया है. घटना में शामिल 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से देशी कट्टा, कारतूस, पल्सर गाड़ी पुलिस ने बरामद की है. सदर एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि इस कांड में और भी लोगो की संलिप्तता है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपना कार्रवाई कर रही है.
वहीं इस घटना में संलिप्त 4 किशोर भी शामिल है जिन्हें निरुद्ध किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड का मास्टरमाइंड प्रशांत झा है जिसके द्वारा सखुआ जंगल में बर्थडे पार्टी मनाया जा रहा था. इसी क्रम में दोस्तों के साथ कही सुनी प्रशान्त की होने लगी. बात मारपीट तक आ गयी. इसे देखते हुए कुछ स्थानीय लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया. इसी दौरान प्रशांत झा ने कट्टा निकाल कर फायरिंग कर दी. इस गोलीकांड में स्थानीय कारू राउत को गोली लग गयी जिसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गया था. इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार प्रशांत झा है जो एक आपराधिक प्रवृत्ति का है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments