रांची(RANCHI): रांची के डोरंडा स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट में फायरिंग का मामला में रांची पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े 7 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने वीडियो कॉल कर अपने गुर्गों को अपराधिक घटना को अंजाम देने का निर्देश दिया था. अमन साहू और सुजीत सिन्हा गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है मामला. रांची के सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार बाइक और एक कार भी बरामद की गई है. साथ देशी पिस्टल और कारतूस भी जब्त किया गया है.
नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डोरंड़ा इलाके में फायरिंग करने वाले अपराधी BIT ओपी क्षेत्र में घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाई गई. रांची के सभी जगहों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. जिससे वह भाग ना सके. रिंग रोड स्तिथ स्वर्ण रेखा नदी के पास एक चेकिंग शुरू की गई. जिसमें सभी अपराधी को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई. सभी अपराधियों से यह भी जानकारी मिली की सभी सुजीत सिन्हा के कहने पर नए गैंग कोयलंचल शांति सेना के नाम पर गोली बारी की वारदात को अंजाम देते थे. इनसे पूछताछ में कई जानकारी भी मिली है.
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments