धनबाद (DHANBAD) : चास में हुई लूटकांड में फिर एक नया ट्विस्ट आ गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में डकैती की धारा भी शामिल की गई है. रांची के बिल्डर अभय सिंह से चास के अलकुशा मोड पर 65 लाख रुपए की डकैती मामले में बिहार के लखीसराय से छोटू पाठक नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और 65 लाख  रुपए की बरामदगी के लिए बिहार, बंगाल और झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. चास पुलिस ने अभय सिंह की लिखित शिकायत पर कांड दर्ज कर लिया है. 

मामले में पुलिस ने डकैती की धारा भी लगाई है, एक की गिरफ्तारी भी हुई है 

इसमें डकैती समेत अन्य धाराएं लगाई गई है. अभय सिंह ने चार नामजद और 6 अज्ञात वर्दी धारी को आरोपी बनाया है. नामजद आरोपियों में छोटू सहित अन्य शामिल है. आवेदन में अभय सिंह ने आरोपियों पर 65 लाख रुपए लूटकर भागने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह झारखंड- बिहार में बिल्डिंग और जमीन का कारोबार करते है. इसी सिलसिले में आरोपी छोटू पाठक ने उन्हें धनबाद के मुगमा में जमीन दिखाने की बात कही थी. 18 जुलाई को अपने तीन साथियों के साथ रांची से धनबाद स्थित गोविंदपुर पहुंचे. जमीन पसंद आने के बाद लेनदेन की बात हुई.  

आरोपियों ने जमीन मालिक को देने के लिए एक करोड़ की मांग की थी 

आरोपियों ने जमीन मालिक को तत्काल एक करोड रुपए देने की बात कही. उन्होंने आरटीजीएस व अन्य माध्यम से कुल 65 लाख रुपए मंगवाए. एग्रीमेंट करने की बात हुई, तो कागजात तैयार नहीं मिले. इस पर उन्होंने कागजात पूरा होने के बाद ही रुपए देने की बात कही और कुमारधुबी जाकर पैसे बैंक से निकलवा लिए. और रांची के लिए लौटने लगे. अलकुशा मोड़ के पास वर्दीधारी आरोपियों ने उन्हें जांच के नाम पर रोका और मारपीट की. हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीण जुटने लगे तो सभी आरोपी रुपयों  से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इधर मामले में पुलिस ने बिहार के मुख्य आरोपी छोटू पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें बिहार के अन्य लोग भी शामिल बताए जाते है. 

18 जुलाई को रांची के बिल्डर पहुंचे थे धनबाद 
 
जानकारी के अनुसार रांची के बिल्डर 18 जुलाई को छोटू पाठक के कहे अनुसार रांची से अन्य लोगों के साथ धनबाद के गोविंदपुर खालसा होटल पहुंचे. फिर छोटू पाठक से संपर्क किया. 15 मिनट के बाद काले रंग की कार आई, इसके चालक ने मुगमा  में 6 एकड़ जमीन दिखाकर एग्रीमेंट के लिए एक करोड रुपए की मांग की. कैश नहीं होने के कारण उसने बैंक के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने को कहा. मित्रो के जरिए 65 लाख आरटीजीएस कराया. बात नहीं बनने पर  कैश लेने के लिए कुमारधुबी  गया.  चुकि एग्रीमेंट का कोई कागजात नहीं था, तो उन्होंने  उसने कैश ले लिया और  रांची के लिए चल दिए.  अलकुशा मोड पर एक स्कॉर्पियो पर सवार 6 वर्दी  धारी आरोपियों ने रोक कर रुपए के संबंध में पूछताछ की.  उनका पुलिस आईडी मांगने पर मारपीट करने लगे.  उन्होंने कार  से बाहर निकल कर निकाल कर शोर मचाया, तो ग्रामीण उनको घेरने  का प्रयास करने लगे.  मौका देख सभी आरोपी फरार हो गए. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो