धनबाद(DHANBAD):झारखंड के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के चयन में गड़बड़ी का मामला गंभीर होता जा रहा है. धनबाद सहित कोडरमा, गिरिडीह, देवघर के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को हटाने की मांग रांची होते हुए सोमवार को दिल्ली पहुंच गई. धनबाद पहुंची खबर के मुताबिक दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.धरना में धनबाद सहित अन्य जिलों के समर्पित कार्यकर्ता शामिल है.
उनकी मांग है कि धनबाद सहित आधा दर्जन जिला अध्यक्षों को बिना किसी विलंब के पद मुक्त किया जाए. और पार्टी को डूबने से बचा लिया जाए. विरोध करने वाले पूरी ताकत के साथ विरोध कर रहे हैं. कह रहे हैं कि जब तक गलत ढंग से नियुक्त जिला अध्यक्षों को बदला नहीं जाता, तब तक वह चैन से नहीं रहेंगे. बता दें कि झारखंड में कांग्रेस आला कमान की "नाक" फंस गई है. गड़बड़ी चाहे जिस स्तर पर हुई हो, लेकिन प्रदेश से लेकर केंद्र का सिस्टम सवालों के घेरे में है.
विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड कांग्रेस के 25 जिलों में अध्यक्ष की सूची अभी हाल ही में जारी की गई थी. इस सूची के सार्वजनिक होने के साथ ही विवाद बढ़ गया. कम से कम आधा दर्जन जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. झारखंड प्रभारी के पास शिकायतें पहुंचाने के बाद सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर धरना दिया गया. धरना देने वालों का कहना है कि विवादित लोगों को तरजीह दी गई है और पुराने लोगों को दरकिनार कर दिया गया है.कार्यकर्ताओं की राय नहीं मानी गई है. कार्यकर्ताओं की वजूद को किनारे रख जिला अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है. सवाल किया गया है कि जब केंद्र से पर्यवेक्षक आए थे, प्रदेश के भी पर्यवेक्षक थे, सारे कार्यकर्ताओं के बयान अंकित किए गए, उनके हस्ताक्षर भी लिए गए. तो आखिर ऐसा कैसे हो गया कि कार्यकर्ता जिन्हें नहीं चाह रहे थे, उन्हें अध्यक्ष बना दिया गया.
सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि यह कैसी रायशुमारी थी? क्या यह केवल दिखावा था? अगर दिखावा था तो फिर इसका जवाब तो कार्यकर्ताओं को देना होगा. जिस रफ्तार से आंदोलन हो रहा है, उससे माना जा सकता है कि यह बवाल थमने का नाम नहीं लेगा. कार्यकर्ता धनबाद ,रांची होते हुए दिल्ली पहुंच गए हैं और अभी वह दिल्ली में ही रहेंगे.धरना देकर अपनी बात बताने की कोशिश करते रहेंगे.इधर धनबाद के नेता पप्पू पासवान ने टेलीफोन पर बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय संगठन महासचिव के सी बेनुगोपाल से भी मुलाकात की है. उन्होंने भरोसा दिया है कि कमेटी मामले पर गहन विचार करेगी.

Recent Comments