टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : त्योहारों का सीजन शूरू हो चुका है. ऐसे में ट्रेन की टिकट को लेकर मारामारी जारी है. कंफर्म सीट नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. दिक्कत यह है कि टिकट बुकिंग विंडो खुलते ही सारी सीटें चंद सेकंड में ही भर जाती हैं. इसलिए लोग टिकट को लेकर परेशान रहते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको टिकट मिलने की संभावना बढ़ सकती है. अगर आप त्योहारों में टिकट के लिए लगने वाली भीड़ से बचना चाहते हैं, तो यह तरकीब आपके काम आ सकती है. टिकट थोड़ा महंगा ज़रूर होगा, लेकिन सफ़र तय होगा.
स्पेशल ट्रेन की मांग
पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. दिवाली-छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. बिहार से विभिन्न शहरों के लिए आवश्यकतानुसार ट्रेनें चलाई जाएंगी.
मान लीजिए आपको दिल्ली से पटना जाना है. अगर आपको दिल्ली से पटना जाने वाली सीधी ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है, तो आप उन ट्रेनों को टारगेट करें जो किसी दूसरे शहर से दिल्ली आती हैं और फिर पटना जाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई ट्रेन चंडीगढ़ से पटना जा रही है और दिल्ली से होकर गुज़रती है, तो टिकट बुक करते समय बुकिंग स्टेशन में चंडीगढ़ और बोर्डिंग स्टेशन में दिल्ली लिखें. इससे टिकट महंगा ज़रूर हो जाएगा, लेकिन मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
IRCTC पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने का विकल्प
भारतीय रेलवे यात्रियों को अपना बोर्डिंग स्टेशन ऑनलाइन बदलने की सुविधा प्रदान करता है. इसके लिए, IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुक की गई टिकट हिस्ट्री में जाएँ. वहाँ अपना PNR नंबर चुनें और नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें. ध्यान रखें कि यह बदलाव ट्रेन के निर्धारित समय से केवल 24 घंटे पहले ही किया जा सकता है. एक बार बोर्डिंग स्टेशन बदलने के बाद, आप पुराने स्टेशन से ट्रेन में नहीं चढ़ सकते.
क्या ध्यान रखें
बोर्डिंग स्टेशन केवल एक बार ही बदला जा सकता है. यह सुविधा केवल ई-टिकट धारकों के लिए उपलब्ध होगी, ई-टिकट या वर्तमान बुकिंग धारकों के लिए नहीं. विकल्प विकल्प चुनने वाले यात्री बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदल सकते. इस दिवाली और छठ पर घर जाने की योजना बनाते समय इन तरीकों को ज़रूर आज़माएं. हो सकता है यह तरकीब आपके त्योहार की खुशी को दोगुना कर दे.
Recent Comments