रांची(RANCHI): राजधानी रांची में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. लगातार बढ़ते चोरी की वारदात से कारोबारियों में डर का माहौल है. इसी कड़ी में रांची के बरियातू इलाके में देर रात एक ज्वेलर्स दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. दुकान में रखे आभूषण को साफ कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. CCTV कैमरे की जांच की जा रही है. साथ ही आस पास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.
दुकानदार ने बताया कि जब सुबह 9 बजे बगल के दुकान वाले ने देखा की उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है तो इसकी जानकारी उन्हे फोन कर दी गई. इसके बाद दुकान पहुंच कर देखा तो अंदर का सभी समान गायब था. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी. दुकान के अंदर रखे 8 किलो चांदी और कुछ सोना लेकर चोर गायब हुए है.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया. आस पास लगे CCTV कैमरे को खंगालने में लगी है.साथ ही सभी से पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद जांच किया जा रहा है. फिलहाल चोर की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
Recent Comments