पलामू(PALAMU):हुसैनाबाद में एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. घंटों जपला –छतरपुर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस प्रशासन के समझने के बाद सड़क जाम को खोला गया. परिजन सड़क किनारे डटे हुए है.     

बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बैरांव गांव की 35 वर्षीय महिला संजू देवी का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद स्थिति गंभीर होता देख कथित चिकित्सकों ने महिला को डालटनगंज रेफर कर दिया. इस बीच महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद विरोध में ग्रामीणों ने जपला छतरपुर सड़क जाम कर दिया है.

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक कार्रवाई होने के बावजूद आर्यन अस्पताल कैसे संचालित हो रहा है.  उन्होंने बताया कि इस निजी अस्पताल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ माह पूर्व ही कार्रवाई किया था. पुनः अस्पताल का संचालन कैसे किया जा रहा है,यह सबसे बड़ा सवाल है.