पटना(PATNA): बिहार के नए महामहिम आरिफ मोहम्मद खान आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रण द्वारा उन्हें शपथ दिलाई जाएगी.
कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी
ये शपथ समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप हॉल में सुबह 11 बजे आयोजित होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार के मंत्रीगण और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.राजभवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं.
इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे
आपको बताये कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंचे.इससे पूर्व वे केरल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे.वहीं बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अब केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. श्री आर्लेकर को मंगलवार को पटना से विदाई दी गई.उन्होंने 22 महीने तक बिहार के राज्यपाल के पद पर कार्य किया.
Recent Comments