रांची(RANCHI): राज्य की पहली आदिवासी राज्यपाल रहीं द्रौपदी मुर्मू आज रांची में हैं. वो NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. स्थिति ऐसी दिख रही कि वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हो सकती हैं. उनका झारखंड दौरा इसी मद्देनजर है. वे इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सभी दलों के नेताओं से मिलेंगी और समर्थन का आग्रह करेंगी. उनकी अभी होटल बीएनआर चाणक्य में NDA दलों के साथ बैठक होने जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक ट्वीट सुबह से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया है. अब चर्चा तेज है कि क्या ये झामुमो की ओर से समर्थन का संकेत है.
अब तक झामुमो की स्थिति पेंडुलम सी
द्रौपदी मुर्मू को को लेकर आदिवासियों के बीच एक सॉफ्ट कोना है. क्योंकि इसलिए राज्य के कई आदिवासी विधायक ऑफ द रिकॉर्ड उनके नाम पर सहमति जता चुके हैं. लेकिन गुरुजी शिबू सोरेन की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई झामुमो विधायकों की बैठक में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका था. कहा गया कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी से मिलेंगे. इसके बाद विषय पर आधिकारिक घोषणा पार्टी अध्यक्ष गुरुजी ही करेंगे. हेमंत दिल्ली तो गए, पर सिर्फ अमित शाह से मिलकर लौट आए। उनकी सोनिया से भेंट नहीं हुई. दो दिन पहले खबर आई थी कि इस संबंध में 4 जुलाई को झामुमो घोषणा करेगा.
पहले यशवंत के नाम पर दे चुका सहमति
तमाम इफ-बट के झमुमो ने अब तक घोषणा नहीं की है. जबकि 18 जुलाई को वोटिंग होनी है. पिछले दिनों के घटनाक्रम को देखें तो जब करीब 17 विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा के नाम पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बतौर सहमति बनी, तो झामुमो ने भी मुहर लगाई थी. उनका भी संबंध झारखंड के हजारीबाग से है. वो वहां से सांसद भी रह चुके हैं. अभी झामुमो की सियासी वैचारीकी भाजपा के विरोध में खड़ी है. ये कई कारण हैं जिसे निर्णय लेने में पार्टी में असमंजस है. झामुमो की हालत पेंडुलम सी हो गई है, कभी इधर, कभी उधर. क्योंकि राज्य में यूपीए की गठबंधन सरकार भी है. अगर झामुमो UPA के साथ जायेगा तो इसका असर आदिवासी वोट बैंक पर पड़ सकता है. वहीं NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देता है तो इसका प्रभाव गठबंधन पर पड़ेगा. इन सब के बीच हेमंत के ट्वीट ने इस बात पर बल दिया है कि झामुमो अंतत: द्रौपदी मुर्मू को ही समर्थन कर सकता है.
Recent Comments