रांची (RANCHI) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक ही दिन में दिल्ली से रांची लौट आए.मुख्यमंत्री दिल्ली में महज 4 घंटे रहे.दिल्ली भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण मुलाकात की मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री को राज्य में उग्रवाद के खिलाफ चल रहे अभियान की जानकारी दी.इसके अलावा कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई है.
राष्ट्रपती चुनाव में JMM के स्टैंड से कराया अवगत
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमित शाह को राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टैंड से अवगत कराया है, इसके अलावा जनगणना के संबंध में सरना कोड के बारे में भी केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है.राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा हुई ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता को राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर पार्टी की भावना से अवगत कराया है.
30 जून को सीएम हेमंत जायेंगे भोगनाडीह
मुख्यमंत्री के नजदीकी सूत्रों के अनुसार 29 जून को मुख्यमंत्री दुमका जाएंगे.वे हूल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 30 जून को मुख्यमंत्री भोगनाडीह जाएंगे.अमित शाह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है.भाजपा के नेताओं का कहना है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री से कई विषयों को लेकर मिल ही सकता है.हेमंत सोरेन सोमवार की देर रात रांची पहुंचे.वे विशेष विमान से दिल्ली गए थे और विशेष विमान से रांची लौटे.
Recent Comments