टीएनपी डेस्क (TNP DESK):महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिव सैनिक विधायकों का जत्था आज मुंबई पहुंचेगा इसको लेकर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एकनाथ शिंदे ने बुधवार को गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की.कुछ अन्य विधायक भी वहां पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे.

जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंच कर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.इधर दिल्ली से लौटने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट होगा.

राजनीतिक जानकारों के अनुसार एकनाथ शिंदे अपने साथी विधायकों के साथ राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. इधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा ने एक बार फिर उम्मीद जताई है कि उनकी सरकार नहीं जाएगी. इसके अलावा उधर सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.एक बार फिर मुंबई में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.