टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान भी 25 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. इसके बाद 29 जुलाई से 31 जुलाई तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा. इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन अवश्य करें.

बता दें कि इस परीक्षा के तहत, केंद्रीय सचिवालय, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT), दूरसंचार विभाग, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड, लेबल ब्यूरो, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, केंद्रीय भूजल बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, कपड़ा मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड जैसे विभाग में नौकरियां मिलेंगी.

परीक्षा में बैठने के लिए एमटीएस में न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 25 साल होनी चाहिए. वहीं हवलदार के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है. साथ ही एससी और एसटी वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट और ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट दी गई है.