बोकारो(BOKARO): जिला के गोमिया प्रखंड के लोगों के लिए बुधवार का दिन काफी खास रहा. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के तत्वावधान से गोमिया प्रखंड के अय्यर गांव में संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन हुआ. भूमि पूजन संयुक्त रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो और बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया.

सांसद च्रंदप्रकाश चौधरी ने कहा कि यह योजना लगभग चालीस करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से गोमिया प्रखंड के सात पंचायत के पच्चीस गांव के लोगों को फायदा होगा. सांसद ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण योजना को धरातल में उतरने में समय लगा. ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिले इसकी चिंता सरकार को बिल्कुल भी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

संवेदनशील जगहों पर होगी मजिस्ट्रेट की तैनाती, अवैध कोयला चोरी पर SP ने दिया बड़ा बयान

वहीं, सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना ‘हर घर नल का जल हो’ के तहत ये योजना लाई गई है और इसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा.

रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया