देवघर(DEOGHAR): बाबानगरी का देवघर एयरपोर्ट शुरू से ही राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है. इसको लेकर भाजपा और झामुमो पार्टी हमेशा आमने-सामने रही है. देवघर एयरपोर्ट को केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बनाया गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जुलाई को करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है. राज्य में विपक्षी पार्टी होने के कारण भाजपा पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. खासकर, एयरपोर्ट निर्माण का श्रेय सहित अन्य योजनाओं को लेकर पोस्टर से शहर को पाट दिया है.

इन जगहों पर जाएंगे PM

दरअसल, पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से ही बाबा मंदिर जाएंगे. वहां पूजा अर्चना के बाद देवघर कॉलेज भी जाएंगे. इसके मद्देनजर बीजेपी ने पूरे शहर को पोस्टरों से पाट दिया है. एयरपोर्ट के अलावा ऐम्स, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, साहिबगंज बंदरगाह सहित संथाल परगना में केंद्रीय योजनाओं का पोस्टर सभी जगह लगाया गया है.

ये भी देखें:

हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने हिरासत में लिया

बीजेपी के बाद JMM भी पोस्टर होड़ में

भाजपा ने पोस्टर लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी जेएमएम की भी नींद खुल गई है. अब जेएमएम ने भी अपने पोस्टर लगाने शुरु कर दिए है. हालांकि सबसे दिलचस्प बात ये देखने को मिली कि जेएमएम ने अपने पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर भी लगवाई है.

JMM हरा तो BJP का पोस्टर भगवा

दरअसल, बीजेपी और जेएमएम दोनों ही पार्टियों का पोस्टर लगभग लग चुका है. लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प नजारा कलर वॉर का रहा. जेएमएम की पोस्टरों में पीएम मोदी हरे कलर में दिखाए दे रहे हैं तो वहीं, बीजेपी के पोस्टरों में पीएम को भगवा बैकग्राउंड में दिख रहे हैं. जो अपने-आप में काफी अद्भुत नजारा है.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिंहा, देवघर