पाकुड़ (PAKUR) : बिजली की अनियमित आपूर्ति से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार सड़क पर फूट पड़ा. बुधवार देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने धुलियान मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में केवल 2-3 घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे गर्मी में हाल बेहाल है और स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
जैसे ही जाम की सूचना प्रशासन को मिली, प्रभारी अंचल अधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू और मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव झा मौके पर पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साफ कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति नियमित नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
प्रभारी सीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को जायज़ बताते हुए आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जल्द ही बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. करीब 10 घंटे चले इस आंदोलन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि वादा पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक होगा.
बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानी
यह क्षेत्र बीते कई दिनों से बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. बच्चों की पढ़ाई, पानी की आपूर्ति और सामान्य जीवन पर इसका भारी असर पड़ा है. लोगों का कहना है कि अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments