पटना (PATNA) : जैसे-जैसे बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राज्य में राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर हालात नहीं सुधरे तो महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकता है. तेजस्वी ने कहा, "जो कुछ वोटर लिस्ट मामले में हो रहा है, वह चिंताजनक है. ऐसे में हमारे पास अब भी चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला है. हम अपनी पार्टी और महागठबंधन के अन्य नेताओं से बातचीत कर इस पर अंतिम निर्णय लेंगे.
उन्होंने यह भी जोड़ा, "जब सबको सेट करना ही है, तो वैसे ही सीटें बांट दीजिए. फिर चुनाव कराने का क्या मतलब? अगर निष्पक्षता नहीं रही तो चुनाव का औचित्य ही खत्म हो जाएगा. तेजस्वी का यह बयान सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग के खिलाफ कड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है. साथ ही इससे आगामी चुनावों की प्रक्रिया और विश्वसनीयता पर बहस तेज हो गई है.
Recent Comments