टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगातार आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इन वाहनों में आग लगने से सिर्फ गाड़ियों को ही नहीं बल्कि कई लोगों को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसा ही एक ताजा मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के औद्योगिक केंद्र होसुर से सामने आया है. जहां, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
चलती गाड़ी में अचानक लगी आग
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि होसुर के रहने वाले सतीश कुमार ने अचानक अपने स्कूटर में आग लगी हुई देखी. यह आग स्कूटर के सीट के नीचे से लगी थी. इससे डरकर सतीश अपने स्कूटर से कूद गए और अपनी जान बचाई. मगर, उनके स्कूटर में आग की लपटें बढ़ती गई. आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, मगर, तब तक स्कूटर जलकर खाक हो चुकी थी.
पहले भी कई गाड़ियों में लग चुकी है आग
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना ये पहली नही हैं, इससे पहले भी EV में आग लगने की शिकायतें आती रही हैं. Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक), Pure EV (प्योर ईवी) और Jitendra EV Tech (जितेंद्र ईवी टेक) के वाहनों में आग लगने की खबरें पहले ही सामने आई थीं, जिसके बाद कंपनियों ने अपने काफी वाहनों को वापस बुला लिया था. आग लगने की घटनाओं पर सरकार भी काफी चिंतित दिखी. सरकार ने कंपनियों को अभी नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च पर रोक लगाने की सलाह दी है. सरकार का कहना है कि जब तक मामले की पूरी तरह जांच ना हो जाए, तब तक नए वाहनों को लॉन्च ना किया जाए.
Recent Comments