टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : YouTube एक नया फीचर लेकर आ रहा है और यह फीचर जल्द ही यूजर को मिलना शुरू हो जाएगा. दरअसल, youtube टिकटॉक को टक्कर देने के लिए अपने youtube shorts के लिए ग्रीन स्क्रीन" के लॉन्च की घोषणा करने जा रही है. इस ग्रीन स्क्रीन के जरीए यूजर अपने वीडियो में बैकग्राउंड के तौर पर किसी भी यूट्यूब वीडियो या यूट्यूब shorts से 60 सेकंड तक के वीडियो का इस्तेमाल कर सकता है. इस ग्रीन स्क्रीन फीचर के साथ YouTube शॉर्ट क्रिएटर्स को कई और अन्य फीचर्स भी मिलेंगे जिसमें Retouch, Lighting, Align, timeline editor, कई video filters और Cut फीचर शामिल हैं.
ग्रीन स्क्रीन के साथ मिलेंगे कई और फीचर
YouTube का कहना है कि नई ग्रीन स्क्रीन रीमिक्स फीचर का उपयोग किसी भी पब्लिक YouTube वीडियो के साथ किया जा सकता है, जब तक कि उसके क्रिएटर्स ऑप्ट आउट नहीं करते हैं. हालांकि, इसमें एक दुविधा है, क्योंकि वीडियो का उपयोग किया जा सकता है, मगर किसी म्यूजिक का उपयोग नहीं किया जा सकता. म्यूजिक का उपयोग करने पर कॉपीराइट आने की संभावना हो सकती है. जल्द ही यूजर्स को ये फीचर यूट्यूब में मिलने शुरू हो जाएंगे.
Recent Comments