टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : स्मार्टफोन लवर ले लिए अलग-अलग स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं वे कौन से स्मार्टफोन हैं जो लॉन्च होने वाले हैं.
Realme Narzo 50 Pro, Rs 17,999 (Expected)
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Narzo 50 Pro को भारत में 18 मई को लॉन्च करने वाला है. इसके लिए ऐमेजॉन पर एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया जा चुका है.
Display- 6.4-inch full-HD+ display,
Processor- MediTek Dimensity 920 5G SoC
Rear Camera- 48-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
Battery Capacity - 5,000mAh
Display - 6.40-inch
Front Camera - 16-megapixel
Storage- 6GB+128GB and 8GB+128GB
Realme Narzo 50 5G, Rs 15,999 (Expected)
Realme Narzo 50 Pro के साथ कंपनी 18 मई को Realme Narzo 50 5G को भी लॉन्च करेगी. यह आमलोगों के लिए एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा. हालांकि, इस फोन को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इसकी बिक्री भी अमेजन पर होगी. इसका 4G वर्जन पहले से ही भारत में उपलब्ध है.
Display- 6.6-inch full-HD+ display,
Processor- MediaTek Dimensity 810 5G SoC
Rear Camera- 48-megapixel + 2-megapixel
Battery Capacity - 5,000mAh
Display - 6.40-inch
Front Camera - 16-megapixel
Storage- 6GB+128GB and 8GB+128GB
Vivo X80 Pro, Rs 64,190 (Expected)
Vivo X80 Pro को भी भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. इसमें यूजर्स को बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के साथ और भी कई फीचर मिलेंगे. चीन में पहले ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है.
Display - 6.78-inch (1440x3200)
Processor - Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Front Camera - 32MP
Rear Camera - 50MP + 48MP + 12MP + 8MP
Storage - 8GB+ 256GB
Battery Capacity - 4700mAh
OS - Android 12
OnePlus Nord 2T, Rs 29,999 (Expected)
OnePlus Nord 2T को 19 मई को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी का मिडरेंज 5G स्मार्टफोन होगा. इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ऑफिशियली अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.
Display - 6.43 inches
Processor - Octa core MediaTek Dimensity 12008 GB
Front Camera - 32MP
Rear Camera - 50 MP + 8 MP + 2 MP
Storage - 8GB+ 256GB
Battery Capacity - 4500mAh
OS - Android 12
iQOO Neo 6, Rs 33,490 (Expected)
iQOO Neo 6 को भी जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर टीज़ करना शुरू कर चुकी है.
Display - 6.62-inch (1080x2400)
Processor - Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Front Camera - 16MP
Rear Camera - 64MP + 12MP + 2MP
Storage – 8 GB + 128GB
Battery Capacity - 4700mAh
OS - Android 12
Recent Comments