टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में 5G सर्विसेज़ का इंतजार करनेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5G सर्विसेज़ को लेकर बड़ी घोषणा की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि इस दिवाली तक जियो अपनी 5G सेवा शुरू कर देगा.  हालांकि शुरुआत में देश के चार मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में लोगों को 5G सेवा मिलेगी. वहीं दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G सर्विस मिलना शुरू हो जाएगी.

1,000 शहरों में हुई 5G की टेस्टिंग

बता दें कि 5G सेवा के लिए नीलामी हुई थी. रिलायंस जियो ने भी 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया था. इस नीलामी में जियो ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किया है. इन स्पेक्ट्रम का इस्तमाल कंपनी 20 सालों तक कर सकेगी. इसके लिए जियो की ओर से 88,078 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 5G सेवाओं के लिए कंपनी ने 1,000 स भी ज्यादा शहरों में टेस्टिंग की है. मुकेश अंबानी ने बताया कि 5G सर्विस के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. एनुअल जनरल मीटिंग में जियो ने माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, इंटल और क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इसके साथ ही सस्ते 5G फोन के लिए गूगल के साथ भी काम जारी है.

260 शहरों तक पहुंचा जियोमार्ट

जियो के अलावा रिलायंस ने अपने रिटेल के बारे में भी बताया. ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल का 2 लाख करोड़ टर्नओवर होने पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रिटेल में बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर बनने का है. उन्होंने बताया कि इस साल रिटेल बिजनेस ने 1.5 लाख नौकरियां जनरेट की. वहीं रिटेल बिजनेस का एम्पलॉई बेस 3 लाख तक पहुंच चुका है. इसके बाद ईशा अंबानी ने बताया कि देश के 260 शहरों में जियो मार्ट पहुंच चुका है. एशिया के टॉप 10 रिटेलर्स में रिलायंस शामिल है.

ग्रीन एनर्जी पर फोकस

आगे के प्लान के तौर पर वॉट्सऐप से ऑर्डर करने की सर्विस का डेमोंसट्रेशन दिया गया. यह भी बताया गया कि इस साल फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लॉन्च होगा. रिलायंस O2C में अगले 5 साल में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा. ग्रीन एनर्जी पर भी रिलायंस का फोकस लगातार बढ़ रहा है. पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गीगा फ्रैक्ट्री जल्द लॉन्च करने पर कंपनी विचार कर रही है.