धनबाद(DHANBAD) : भांप(कोयला और पानी) से चलने वाला रोड रोलर. जी हां, हम बात कर रहे हैं उस जमाने के  रोड रोलर की, जब कोयला और पानी से रोड रोलर चलाकर सड़कें बनाई जाती थी. इसी तरह का एक रोड रोलर धनबाद नगर निगम के पुराने कार्यालय में पड़ा था, जिसे हेरिटेज के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया निगम ने शुरू की है. कोई कहता है कि यह 1920 में खरीदा गया था, तो कोई बताता है कि 1932 में इसकी खरीदारी हुई थी. बुजुर्गों कि माने तो उस समय धनबाद जिला परिषद में भी इसी तरह के एक रोड रोलर की खरीदारी हुई थी.  यह रोड रोलर आज लोगों को अचंभित कर रहा है. क्योंकि तकनीक के विकास के कारण कई तरह के रोड रोलर आज बाजार में मौजूद हैं, लेकिन उस समय तो सिर्फ इसी तरह के रोड रोलर मिलते होंगे. 

धन्यवाद का पात्र बना नगर निगम

बता दें कि धनबाद नगर पालिका के आजादी के पहले एलसी लुबी चेयरमैन हुआ करते थे. उन्हीं के समय में इसकी खरीदारी हुई थी और उन्हीं के नाम पर धनबाद शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क का नाम लुबी सर्कुलर रोड रखा गया था. नगर पालिका के अधिकारियों की सोच है कि जिस रोड रोलर से लुबी सर्कुलर रोड का निर्माण हुआ था, उसी सड़क पर इसे स्थापित कर इसे धनबाद की विरासत को दर्शाया जाए और इसी सोच के साथ पहल हो रही है.  इस पर पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि धनबाद नगर निगम धन्यवाद का पात्र है, जो पुरानी चीजों को सहेज कर लोगों को अतीत की याद करा रहा है. उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि इन सबों को जाने और पुराने सामानों के उपयोग का तकनीक खोजे. 

रोलर बनेगा दर्शनीय

वहीं धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यह रोड रोलर 1932 या उससे पहले का हो सकता है. यह रोड रोलर भाप की मदद से चलता था. हम लोग इस रोड रोलर का इतिहास लिख कर लोगों को बताएंगे, लोगों के मन में यह इच्छा होती है कि पुरानी चीजों को जाने और समझे, इसी उद्देश्य से इसको दर्शनीय बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह. धनबाद