टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5जी सेवाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम देश में 5जी सेवाओं को बहुत तेजी से शुरू करने पर काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरसंचार कंपनियां इस संबंध में काम कर रही हैं. इसके अलावा तकनीकी इंस्टालेशंस किए जा रहे हैं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उम्मीद जतायी जा रही है कि देश में 12 अक्तूबर तक 5जी सेवा शुरू हो जाएगी. सेवाएं शुरू के साथ ही इसका विस्तार भी शहरों और कस्बों में किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय मंत्री वैष्णव कह चुके हैं कि देश में अक्तूबर महीने से 5जी सेवाओं की शुरुआत हो सकती है.
ये भी देखें:
मोबाइल का इस्तेमाल कितना कर रहा आपको बेहाल, जानिये दुष्प्रभाव की बारीकियां
केंद्रीय मंत्री ने अपने पिछली बयानों में कहा था कि भारत का टेलीकॉम मार्केट दुनिया में सबसे सस्ता मार्केट बन सकता है. देश के हर शहरों में 5G सेवा की कीमतें अफोर्डेबल होंगी, आम आदमी भी 5G सेवाओं का लाभ ले पाएगा.
Recent Comments