टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के बरेली में मोबाइल फटने से एक आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त घटना हुआ उस समय फोन चार्ज पर लगा हुआ था. दरअसल, फोन को सोलर पैनल (Solar Panel) से चार्ज किया जा रहा था और उसी दौरान फोन ज्यादा गर्म होने के कारण फट गया और उससे निकली चिंगारी से बगल में बैठी 8 माह की बच्ची झुलस गई. घटना के तुरंत बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

लावा कंपनी का था फोन

परिजनों ने बताया कि मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह उनका घर चलता है. धीरे-धीरे पैसे जमाकर उन्होंने मोबाइल लिया था. मोबाइल लावा (LAVA) कंपनी का था. बिजली नहीं की वजह से उन्होंने फोन को सोलर से चार्ज के लिए लगा दिया था और उसी दौरान यह घटना हुई. मृत बच्ची के पिता सुनील ने बताया कि 6 महीने पहले ही मोबाइल फोन फरीदपुर केक मार्केट से खरीदा था. वो अब कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

हाल ही में Redmi का फटा था फोन

लावा कंपनी का फोन फटने से पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक You tuber ने कहा था कि Redmi 6A के फटने से उनकी आंटी की मौत हो गई है. यूट्यूबर ने बताया था कि आंटी तकिये के पास फोन रखकर सो रही थी. उसी दौरान अचानक फोन फट गया और उनमकी मौत हो गई.

क्यों फटते हैं स्मार्टफोन्स? 

स्मार्टफोन्स में Lithium Ion बैटरी का यूज किया जाता है. स्मार्टफोन फटने की सबसे बड़ी वजह इसकी बैटरी ही होती है. कई बार एक्स्टर्नल फोर्स की वजह से बैटरी फट जाती है तो कई बार डिफेक्टिव युनिट की वजह से भी ऐसा होता है. चार्जिंग के दौरान कुछ गलतियों की वजह से भी बैटरी फट सकती है.