टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आपकों CNG बाइक पसंद है और उसे लेने की सोच रहे है. तो बजाज ऑटो ने अपनी फ्रीडम 125 CNG बाइक को लॉच कर दिया है. हांलाकि इस बाइक को पहले भी लॉच किया जा चुका है, लेकिन हाल के समय में बाइक में कई ऐसे बदलाव किए गए है. जिसने सभी का ध्यान इस बाइक की तरफ खींच लिया है. दरअसल बजाज ने सस्ती कीमत और बेहतर माइलेज के साथ इसे सड़कों पर उतारा है. फ्रीडम 125 CNG का बेस ड्रम वेरिएंट अब 89,997 रुपए और मिड-स्पेक ड्रम LED वेरिएंट 10 हजार सस्ता हो गया है. हालांकि, टॉप वेरिएंट की कीमत पहले की तरह 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) ही रखी गई है.
लॉन्च के छह महीने के भीतर उठाया गया महत्वपूर्ण कदम
यह कदम कंपनी ने बाइक के लॉन्च के छह महीने के भीतर उठाया है. बजाज फ्रीडम 125 को 5 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में उतारा गया था. इस बाइक में ड्यूल फ्यूल ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक शामिल है. दोनों टैंकों को फुल कराने पर यह बाइक 330 किलोमीटर का माइलेज देती है.
बढ़ी आसानी से एक स्विच पेट्रोल से CNG
बाइक में एक बटन के जरिए पेट्रोल और CNG के बीच स्विच किया जा सकता है. इसे 11 से अधिक सेफ्टी टेस्ट्स से गुजारा गया है, जिसमें 10 टन वजनी ट्रक के नीचे आने पर भी CNG टैंक में लीकेज नहीं हुआ. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि इस CNG बाइक को चलाने का खर्च केवल 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा.
दमदार माइलेज और इंजन क्षमता
कंपनी के मुताबिक, CNG पर यह बाइक 100 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल पर इसका माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है. बाइक में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.5PS पावर और 9.7Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर चलने में सक्षम है.
अलग-अलग सेगमेंट में भी आएंगी CNG बाइक्स
बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी CNG मॉडल्स के जरिए बढ़ते फ्यूल खर्च को लेकर चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी. इसके साथ ही कंपनी 100cc, 125cc और 150-160cc सेगमेंट में भी CNG बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है.
Recent Comments