टीएनपी डेस्क: अगर आप भी लंबी वैलिडीटी और अनलिमिटेड डेटा वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. नए साल की शुरुआत के साथ जिओ ने अपने यूजर्स के लिए एक नया वेलकम रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडीटी और अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को जिओ सिनेमा का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा. आइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में.
2025 रुपए का नया वेलकम रिचार्ज प्लान
इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500GB डेटा मिलेगा. यानी की 200 दिनों की वैलिडीटी वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा. वहीं, 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इसके अलावा रोजाना 100 फ्री SMS के साथ-साथ जिओ सिनेमा और जिओ टीवी का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी यूजर्स को मिलेगा.
पार्टनर कंपनियों के मिलेंगे डिस्काउंट कूपन
पार्टनर कंपनियां जैसे कि AJIO में 500 रुपए का कूपन जिसका यूजर 2,500 रुपए की खरीदारी पर इस्तेमाल कर सकते हैं. Swiggy से 499 रूपए का ऑर्डर करने पर 150 रुपए का डिस्काउंट ऑफर और EaseMyTrip.com से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.
ऐसे में अगर आप भी जिओ यूजर हैं और इस नए वेलकम रिचार्ज प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर जल्दी करें क्योंकि, रिलायंस कंपनी की तरफ से इस नए रिचार्ज प्लान ऑफर की डेडलाइन 11 जनवरी 2025 तक की ही दी गई है.
Recent Comments