टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को कॉन्टिनेंटल यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में तो बेचना शुरू कर दिया है. मगर, कंपनी ने अभी तक इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है. कंपनी अपने इस फैसले को आखिरकार सही कर रही है, क्योंकि वनप्लस ने अब पुष्टि कर दी है कि नॉर्ड 2T भी बहुत जल्द भारत में आने वाला है.
मिलेंगे शानदार फीचर
कई रिपोर्टस की मानें तो कि oneplus अपनी वेबसाइट और अमेज़ॅन पर ‘coming soon’ पोस्टर और लैन्डिंग पेज की तैयारी में जुट गया है. Nord 2T अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है. इसमें 80W फास्ट-चार्जिंग, Sony IMX766 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, और OxygenOS 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स फीचर मिलेंगे. इसके साथ यह डाइमेंशन 1300 चिपसेट वाला मार्केट में पहला और इकलौता स्मार्टफोन भी है.
कीमत और रिलीज डेट का इंतजार
OnePlus Nord 2T की कीमत और रिलीज डेट की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एक से दो दिनों में लॉन्च हो सकती है. वहीं Nord 2T की सटीक कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्टस बताती हैं कि कीमत 28,999 रुपये होगी, जो यूरोपीय लागत से 10 प्रतिशत से अधिक सस्ती होगी.
Recent Comments