टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण हर कोई आज इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहा है. मगर, आम लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की अपेक्षा इलेक्ट्रिक कारें यानि कि EV महंगी पड़ती हैं. ऐसे में लोग सस्ती EV का इंतजार कर रहे थे. लोगों का ये इंतेजार खत्म हुआ और देश की सबसे सस्ती EV लॉन्च हो चुकी है.

टाटा टियागो का EV वेरियेन्ट हुआ लॉन्च

टाटा मोटर्स ने आज देश का सबसे सस्ता EV लॉन्च किया. आज टाटा ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो के EV वेरियेन्ट को लॉन्च किया. इस EV की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है जिससे यह देश की सबसे सस्ती EV बन जाती है. यह कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. और इसकी बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे. टाटा मोटर्स का ए भी दावा है कि टियागो EV देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है.    

मिलेंगे कई सारे फीचर्स  

बता दें कि टाटा मोटर्स देश में EV मार्केट को लीड कर रही है. टियागो के पहले ही टाटा नेक्सॉन EV और टाटा टिगोर EV जैसे मॉडल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. इस नए टियागो EV की बात करें तो इसमें की सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स हैं. इसके साथ ही टाटा टियागो EV में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे. इसमें एक और खास बात ये है कि ये EV 0 से 60 kmph की स्पीड मात्र 5.7 सेकेंड में पकड़ेगी. इस कार की बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.