भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार जीत हासिल की है. क्वार्टर फाइनल के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जबरदस्त तरीके से अपनी जगह बनाई है। महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है.,और इस टीम की सफलता का जश्‍न पूरे देश में मन रहा है। लेकिन इस जश्‍न के बीच सोशल मीडिया पर दो कोच की आपस में हुई बातचीत ने सभी का ध्‍यान अपनी तरफ खींच लिया है। दरअसल महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर सुनते ही लोगों को फिल्‍मी दुनिया का कोच ‘कबीर खान’ याद आ गया। कोच शोर्ड मारिन ने ट्विटर पर टीम के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'सॉरी फैमिली, मैं बाद में फिर आऊंगा।' इसी ट्वीट को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'हां हां, कोई प्रॉब्लम नहीं है। बस आते समय कुछ गोल्ड लेते आना... बिलियन फैमिली मेंबर्स के लिए। इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है। एक्स-कोच कबीर खान की तरफ से।जिसके बाद शाहरुख खान और कोच शोर्ड मारिन का ट्विट खूब वायरल हो रहा है।