(The Empire) -ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार की मच अवेटेड वेब सीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) रिलीज हो चुकी है. ये वेब सीरीज भारत में मुग़ल साम्राज्य की नींव डालने वाले जहीरुद्दीन मुहम्मद 'बाबर' के जीवन पर आधारित है. हालांकि मेकर्स इस शो को इतिहास से प्रेरित काल्पनिक बता रहे हैं, मगर बाबर का नाम और मध्ययुगीन भारत का इतिहास इसके लिए दिलचस्पी जगाने के लिए काफ़ी है. इस शो में शबाना आज़मी, डिनो मोरिया, दृष्टि धामी, कुणाल कपूर, आदित्य सील, सहर बंबा, राहुल देव और अन्य प्रभावशाली स्टार कास्ट है. शो का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और निर्देशक मिताक्षरा कुमार हैं,लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार, वेब शो The Empire की रिलीज के साथ ही विवादों में आ गया है. जिसके  बाद से ट्विटर पर #UninstallHotstar  ट्रेंड कर रहा है वहीँ इस ट्रेंडिंग के बाद हॉटस्टार ने दावा किया है कि वेब सीरीज में कुछ भी विवादित नहीं है.

कहानी द एम्पायर की 

द एम्पायर शो की सबसे अहम बात यह है कि यह बाबर के उस दौर के बारे में है , जब वो मुग़ल साम्राज्य का बादशाह नहीं था और उसकी ज़िंदगी शैबानी ख़ान ने मुश्किल बना रखी थी. द एम्पायर की शुरुआत 14 साल के बाबर के साथ होती है जो एक तरफ युद्धनीति सिख रहा हैं, तो दूसरी तरफ वह अपने पिता से कला का पाठ पढ़ रहा है लेकिन बाद में वह पिता से हिंदुस्तान के बारे में सुनकर बाबर वहां राज करने का सपना देखने लगता है.द एम्पायर’ में बाबर से शुरू हुई यह कहानी उसके बेटे हुमायूं, कामरान और बाबर के भारतीय साम्राज्य के वर्चस्व की दास्तां भी बयां करती है.इसमें अफगानिस्तान से भारत पहुंचने, इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली में सल्तनत बनाने तक की कहानी को दिखाया गया है. यह शो शासन चलाने में महिला किरदारों की निर्णायक भूमिका पर भी रौशनी भी डालेगा.

 

आते ही विवादों से घिर गया द एम्पायर शो

'The Empire' को रिलीज करके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार मुश्किल में आ गया है.Twitter पर #UninstallHotstar  टॉप ट्रेंड कर रहा है.इसके ट्रेलर के इंटरनेट पर आने के तुरंत बाद प्रशंसकों ने सीरीज पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया, वेब सीरीज The Empire की वजह से लोग हॉटस्टार से काफी नाराज हैं. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नियम 2021 के तहत हॉटस्टार के अधिकारियों को सीरीज को लेकर शिकायत मिली थी इस शिकायत में कहा गया कि सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है. जिसके बाद अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि इस सीरीज में बाबर का महिमामंडन नहीं हुआ है वैसे भारत में मुगलों की बात हमेशा विवादों से घिरी रही है. यही कारण है कि बहुत से लोग बाबर को देश का गौरवशाली सम्राट नहीं बल्कि एक आक्रमणकारी मानते हैं. कहा जा रहा है कि  लोग हॉस्टार को अनइंस्टॉल कर रहे हैं और उसका स्क्रीनशॉर्ट डाल रहे हैं. यहाँ तक की गूगल प्ले स्टोर पर एक यूजर ने हॉटस्टार अनइंस्टॉल करने के बाद कमेंट सेक्शन में लिखा, 'जो प्रभु श्रीराम का नहीं, वो किसी का नहीं.' इस बीच, निर्देशक कबीर खान भी कई कारणों से सुर्खियों में है  वही  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर इस विवादित विषय पर बहस छिड़ा हुआ है लेकिन The Empire के पूरी टीम और उनके कामो की सराहना भी हो रही है ।