चतरा(CHATRA) जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के जवान ने एक आर्मी जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी.  आर्मी जवान की इस तरह से पिटता देख स्थानीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है. जहां बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने बिना हस्ताक्षर का चलान काटा, वहीं आर्मी जवान के पिटाई का मूकदर्शक बने बीडीओ और अन्य अधिकारी. मौके पर लोगों के बचाने के बाद भी आर्मी जवान को पुलिस थाना ले गई.

 बाजार जा रहा था आर्मी का जवान

जानकारी के अनुसार आर्मी जवान पवन कुमार बाइक से बाज़र जा रहे थे. इसी बीच मास्क चेकिंग अभियान चला रहे पुलिस की टीम के साथ बहस हुई और फिर पुलिस ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. हद तो यह है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा यह सब देख कर भी मूकदर्शक रहे. अब पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई होगी यह लोगों में कौतूहल बना हुआ है.

रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा