अहमाबाद (AHEMADABAD) - गुजरात (GUJRAT ) के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है. .इस्तीफे का कोई ठोस कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.विजय रुपानी ने गृह मंत्री से मिले सहयोग का जिक्र करते हुए  कहा है. अमित शाह से काफी सहयोग मिला है.विजय रुपानी ने जनता और पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व  को  का आभार जताते हुए कहा है. पार्टी में सभी कार्यकर्त्ता को कार्य करने का मौका मिलना चाहिए.मेरे इस्तीफे से पार्टी के नए नेता को  जिम्मेदारी सँभालने का मौका मिलेगा .उन्होंने कहा है कि मुझे पांच वर्षों की जिम्मेदारी मिली थी.और यह मेरे जैसे साधारण सा कार्यकर्त्ता के लिए काफी था. गौरतलब है कि आज ही पीएम नरेंद्र मोदी के  सरदारधाम आवासीय छात्रावास के शुभारंभ ऑन लाइन कार्यक्रम में विजय रूपाणी मौजूद थे. तब तक उनके इस्तीफे की कोई जानकारी किसी को नहीं थी. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )