कतरास भाजपा कार्यालय में बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार पर सनसनी खेज आरोप लगाया है , मीडिया से बातचीत के दौरान ढुलू महतो ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। जेएमएम सरकार के गठन के साथ ही बाघमारा में लगातार बमबाजी गोलीबारी की घटना बढ़ी है , इलाके में गैंगस्टरों की गतिविधि बढ़ी है..ऐसे विधायक होने के वाबजूद मेरे सुरक्षा में प्रतिनियुक्त गार्डों की संख्या घटा दी गयी, ऐसे में कभी भी मेरी हत्या हो सकती है,जिसका जिम्मेदार झारखंड सरकार और धनबाद जिला प्रशासन होगा। हाल के दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जाहिर किया।वहीं बाघमारा के पूर्व विधायक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा की उनका इतिहास आपराधिक चरित्र का रहा है,आज सत्ता में होने के कारण स्थानीय प्रशासन उनके इशारे पर काम कर रही है , कुछ भी हो सकता है आज जो स्थिति बाघमारा में बनी हुई है उसके लिए सत्ता पक्ष के नेता ही जिम्मेदार है।
Recent Comments